Crime: शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, लौटे तो आभूषण व नकद पार!

Crime
Crime

सीजी क्रांति/खैरागढ़। मुतेड़ा नवागांव में सूनेपन का फायदा उठाकर चोर ने बड़ी वारदात (Crime) को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर ने नकद और आभूषण समेत 48 हजार रुपये पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने प्रार्थी गंगाधर यादव की शिकायत पर अपराध (Crime) पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है। वही घटना के दौरान प्रार्थी का परिवार रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था।

यह भी पढि़ए…खैरागढ़ विधानसभा: विप्लव उपचुनाव में ठोकेंगे ताल!

पुलिस ने बताया कि गंगाधर यादव शनिवार को घर में ताला लगाकर परिवार सहित रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने खैरागढ़ आए थे। वही समारोह में शामिल होने के बाद रात्रि करीब एक बजे घर लौट तब चोरी की वारदात का पता चला।

यह भी पढि़ए…विधानसभा उपचुनाव: टिकट का तिकड़म, कांग्रेसियों का धड़ों में बटकर प्रचार-प्रसार!

पूरा परिवार घर लौटा तो आंगन का लगे बल्ब निकला हुआ था और दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। वही घर अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर भी खुला था। जिसमें रखे 40 हजार कीमती सोने के आभूषण और नकद करीब 8 हजार रुपये चोरी (Crime) कर लिया गया था।

यह भी पढि़ए…कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले विधायक कुंवर सिंह- भूपेश है, तो भरोसा है!

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!