बालोद के उफनते नाले में कार समेत बहे 6 युवक, कवर्धा में पुल पार करते बहा ट्रेक्टर

उफनते नाले को पार कर रही एक कार बह गई

सीजी क्रांति/बालोद/कवर्धा. छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है. इस दौरान लापरवाही के चलते कई हादसे भी हो रहे है. ऐसा ही मामला बालोद और कवर्धा से सामने आया है. बालोद में उफनते नाले को पार कर रही एक कार बह गई. कार में 6 युवक सवार थे. युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई. सभी सुरक्षित बताये जा रहे है. वहीं कवर्धा में नाला पार करते एक ट्रेक्टर बह गया. ट्रेक्टर सवार कुछ युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई वहीं कुछ ट्रेक्टर के साथ बह गये. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.

यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालोद में 2 किसानों की मौत, खैरागढ़ में नाबालिग ने तोड़ा दम

रिसोर्ट से लौट रहे थे युवक, बाल-बाल बची जान


जानकारी अनुसार बालोद थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरही नाला में बीती रात करीब साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच एक कार ग्राम बरही के नाले में गिर गई. कार में 6 लोग सवार थेण् कार में सवार सभी 6 युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई. कार में सवार सभी युवक सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी छह युवक दुर्ग जिले के धनोरा के रहने वाले थे जो कि ग्राम बरही स्तिथ रिसोर्ट में आये हुए थे. रात में घर वापस लौटते समय जब युवक कार से बरही नाले के ऊपर से गुजर रहे थे.

यह भी पढ़ें : बालोद में तालाब में डूबने से 2 मासूमों की मौत : सदमे में परिवार, गांव में छाया मातम; अवैध मुरूम खनन के बाद गहरा हो गया था तालाब

कवर्धा में ट्रेक्टर ट्रॉली सहित बहा, लोगों ने कूदकर बचाई


ऐसी ही लापरवाही कवर्धा के कुकुदूर थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां ढोलढली सेंदुरखार गांव में उफनते नाले को पार करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बह गया. इस दौरान कुछ ट्रैक्टर सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई और कुछ पानी में बह गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला गया.

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की कार को माजदा ने मारी टक्कर: बाल-बाल बचा ड्राईवर…

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!