स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती…पात्र-अपात्रों की सूची जरी, 30 मई तक मांगा दावा आपत्ति…देखे सूची

फाइल फोटो

सीजी क्रांति/खैरागढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शालाओं में अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों के अंतरिम पात्र/अपात्र सूची जारी कर दी गई है। व्याख्याता वाणिज्य के पद के लिये 63, व्याख्याता अंग्रेजी 61, प्रधान पाठक पूमाशा 1, प्रपा प्रा.शाला 3, शिक्षक गणित 40, शिक्षक विज्ञान 17, शिक्षक सामाजिक विज्ञान 6, सहायक शिक्षक कला 3 व सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए 81 अभ्यर्थी पात्र पाये गये है वहीं शिक्षक विज्ञान के लिये कोई भी अभ्यर्थी पात्र नहीं पाया गया है।

यह भी पढ़ें…खैरागढ़ जनपद सीईओ का तबादला…तरूण कुमार देशमुख होंगे नए सीईओ, तनुजा मांझी संभालेंगी प्रभारी सहायक प्ररियोजना अधिकारी राजनांदगांव की जिम्मेंदारी

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी सूची अनुसार 10 मई 2022 को जारी विज्ञापित पदो के लिये पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी कर दी गई है। जिस किसी अभ्यर्थी को जारी सूची पर दावा/आपत्ति करनी हो तो वे 30 मई 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के कार्यालय के ईमेल eemsrjn@gmail.com पर वांछित प्रमाण पत्रों सहित अपना अभ्यावेदन प्रेशित कर सकते है। दावा आपत्ति डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जावेगा।

यह भी पढ़ें…KCG जिले के लिए पुलिस व सुरक्षा संबंधी तैयारी तेज…मानपुर की तरह खैरागढ़ में बनेगा एंटी नक्सल वार रूम, दोनों जिलों के लिए पीएचक्यू से मिलेंगे 200-200 जवान

दावा आपत्ति के बाद 3 मई 2022 को अंतिम पात्र/अपात्र सूची का प्रकाशन जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के वेबसाइट पर अपलोड किया जाया जावेगा। उसी दिन साक्षात्कार, कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के लिये चयनित अभ्यर्थियों की पदवार सूची भी प्रकाषित की जायेगी।

पात्र सूची : नीचे PDF देख सकते है

अपात्र सूची : नीचे PDF देख सकते है

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!