विधानसभा उपचुनाव परिणाम: खैरागढ़ में कौन लगाएगा जीत का गुलाल ? उपचुनाव के नतीजे कल, पढ़ें काउंटिंग से जुड़े अपडेट

खैरागढ़ में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद अब सारी निगाहें चुनावी नतीजे पर टिक गई
मतगणना स्थल का अवलोकन करते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा

00 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य होगा प्रारंभ
00 मतगणना के लिए 14 टेबल लगे, 21 राउंड में पूरी होगी मतगणना
00 सबसे पहले डाक मतपत्र की होगी गणना

सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव परिणाम का इंतजार अब खत्म होने वाला है. राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले खैरागढ़ में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद अब सारी निगाहें चुनावी नतीजे पर टिक गई हैं. कल 16 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। खैरागढ़ में हार से कौन होगा ‘लाल’ और कौन लगाएगा जीत का ‘गुलाल’ इसका फाइनल ऐलान कल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें…16 को परिणाम आने के बाद बदलेगी खैरागढ़ की राजनीतिक फिजा, पढ़िए पूरी खबर…!

मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। शुक्रवार को मतगणना के लिए राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में रिहर्सल हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने मतगणना स्थल का अवलोकन किया एवं वहां उपस्थित मतगणना के सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह इस दौरान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…खैरागढ़ नहीं जीते, तो डॉ. रमन सिंह के खाते में होगी हार की लंबी फेहरिस्त!

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 16 अप्रैल को मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में प्रारंभ होगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 6 बजे से ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे। सबसे पहले डाक मतपत्र की गणना की जाएगी। उसके पश्चात ईव्हीएम से गणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… अश्लील हरकत: पीड़िता ने वीडियो बना साक्ष्य जुटाए, पशु चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज!

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मतगणना हाल में ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के पास जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा इलेक्ट्रानिक उपकरण जिसमें आडियो, वीडियो, विजुवल लिया जा सकता है, प्रतिबंधित रहेगा। 14 टेबल में 2 कर्मचारी एवं एक माईक्रो ऑब्र्जवर रहेंगे। 21 राउंड में मतगणना पूरी होगी। उन्होंने कहा सुरक्षा की व्यापक तैयारी कर ली गई है। स्ट्रांग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर ली गई है।

यह भी पढ़ें…16 को परिणाम आने के बाद बदलेगी खैरागढ़ की राजनीतिक फिजा, पढ़िए पूरी खबर…!

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग ऑफिसर लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!