भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए अजीत जोगी युवा मोर्चा ने रखी मांग

CMO को ज्ञापन सौपते युवक
CMO को ज्ञापन सौपते युवक

सीजी क्रांति/डोंगरगांव। नगर में लगातार अवैध प्लाटिंग की शिकायत सामने आ रही है और प्रशास​निक कार्रवाई भी नाम मात्र की हो रही है। जिसे लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष टिंकू देवांगन ने सीएमओ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है वार्डों में भूमाफियाओं द्वारा बेतहाशा अवैध प्लाटिंग की गई है।

यह भी पढ़े…बकरकट्टा—साल्हेवारा के जंगलों में उतरेगा सीएम भूपेश का उड़नखटोला, अगले 6 दिन विधानसभा में संभालेंगे मोर्चा

जिसमें नगर पंचायत, राजस्व, नगर एवं निवेश के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप भी लगा है। उन्होंने कहा है कि बड़े रकबों पर कार्यवाही नहीं हो रही है, छोटी—मोटी नाममात्र कार्यवाही कर अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। टिंकू देवांगन ने तत्काल भू—माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े…खैरागढ़ उपचुनाव: कांग्रेस की घोषणा से सहमी भाजपा, अब भूपेश के भरोसे पर हमला!

क्योंकि अवैध प्लाटिंग में मकान बनाने वाले लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्हें अवैध प्लाट के चलते आम नागरिक को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नवीन साहू, पंकज मंडलोई, राहुल देवांगन, टिल्लू यादव, कुलेश्वर साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!