सीजी क्रांति/खैरागढ़। निकाय चुनाव में बागियों को मनाने के लिए महज 24 घंटे का ही समय रह गया है। रविवार रात रूठों को मनाने के लिए अंतिम अवसर है। क्योंकि सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। वही दोपहर 3 बजे के बाद राष्ट्रीय पार्टी का बी फॉर्म जमा नही करने वाले और निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वालो को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।
पढें : खैरागढ़ : धान खरीदी के साथ किसानों से कर्ज वसूली शुरू, 3 दिन में वसूले 3 करोड़
कांग्रेस-भाजपा का गणित बिगाड़ेंगे बागी
शहर के ज्यादातर वार्डो में निर्दलियों ने चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस-भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। बागी और निर्दलियों की मौजूदगी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ सकतें है। यहीं वजह है कि निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने का दौर नामांकन दाखिले के बाद चल रहा है।
पढ़ें : खैरागढ़ : 3 दिन में 11 समितियों से सवा 7 करोड़ की धान खरीदी
बागियों को बैठाने दबाव की राजनीति भी
बागियों को बैठाने के लिए कहीं मान-मनौव्वल का दौर चल रहा है, तो कहीं दबाव की राजनीति का भी सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल बागियों को चुप बैठाने के लिए मात्र एक दिन शेष रह गया है। अगर सोमवार को बागी और निर्दलीय नामांकन वापस नहीं लेते हैं, तो आने वाले चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।