सीजी क्रांति/खैरागढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर मजदूर दिवस के अवसर आज छत्तीसगढ़ के अफसर, नेता—मंत्रियों समेत आम नागरिक ‘बोरे बासी’ का आनंद उठा रहे है। इसी कड़ी में खैरागढ़ पुलिस ओएसडी आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS ANKITA SHARMA) ने भी ‘बोरे बासी’ का आनंद उठाते ट्वीटर में अपनी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा— ‘बटकि म बासी अउ चुटकी म नून, में गावतहओ ददरिया तै कान देके सून चना के दार…!
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने अपील की थी कि छत्तीसगढ़ के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और युवा पीढ़ी 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को बोरे-बासी खाकर देश दुनिया में अपने खानपान अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और गर्व की अभिव्यक्ति करें।
सीएम के आव्हान के बाद छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन ‘बोरे बासी’ को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में ‘बोरे बासी’ खाते यूजर्स अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं वहीं ट्वीटर में भी ‘बोरेबासी’ टेंड कर रहा है।