सीजी क्रांति/दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय एक नोटिफिकेशन ने ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। क्योंकि दुर्ग यूनिवर्सिटी ने 1 अप्रैल से होने वाली MA, MSC और MCOM की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अव विवि एग्जाम के लिए फिर से नोटिफिकेशन जारी करेगी।
इससे साफ हो गया है कि कॉलेज के एग्जाम ऑनलाइन होने जा रहा है। हांलाकि ऑनलाइन एग्जाम को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है। लेकिन एक दिन पहले आये सीएम भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान के बाद स्पष्ट हो गया था कि कॉलेज के एग्जाम ऑनलाइन होंगे।