New Year पार्टी करने धान की चोरी, 4 युवकों को पुलिस ने धरा, चोरी का धान खरीदने वाला दुकानदार भी सपड़ाया

पार्टी करने धान की चोरी

सीजी क्रांति/खैरागढ़। ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम देवडोंगर में खेत में रखे 23 कट्टा धान को चोरी करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। धान खरीदने वाले किराना व्यवसायी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी युवकों ने पार्टी मनाने के लिये पैसा नहीं होने के कारण चोरी करना बताया है।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस की निकली लॉटरी, शैलेन्द्र बने अध्यक्ष और रज्जाक उपाध्यक्ष

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भिलाई निवासी विरेन्द्र नागवंशी पिता परसराम नागवंशी ने 4 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम देवडोंगर में मिंजाई कराकर खेत में 84 कट्टा धान रखा था जिसे 31 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें – वैक्सीन लगने के चंद घंटे बाद बिगड़ी छात्र की तबीयत, उपचार के दौरान मौत!

मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी की गई।

संदेह के आधार पर देवडोंगर थाना ठेलकाडीह निवासी मुकेश धुर्वे पिता विजय धुर्वे 25 वर्ष, सहदेव मण्डावी पिता कलाराम मण्डावी 27 वर्ष, योगराज मण्डावी पिता कलाराम मण्डावी 20 वर्ष व रूपेश नेताम पिता हीरालाल नेताम 20 वर्ष को तलब कर पूछताछ करने पर चारो युवकों ने चोरी किये गये 23 कट्टा धान को ग्राम चंवरढाल, थाना ठेलकाडीह के किराना व्यवसायी महेश वर्मा पिता राजूलाल वर्मा 35 वर्ष को बेचना कबूल किया गया।

इसे भी पढ़ें – विक्रांत सिंह की जमानत याचिका खारिज…चौथी बार में पेश की केस डायरी, जज बोले- गंभीर प्रवृत्ति का अपराध, जमानत देने से इंकार

आरोपी व्यवसायी के पास से 23 कट्टा धान कीमत 25 हजार, घटना में उपयोग किये ट्रेक्टर व रगदी रकम को जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश पुरिया, प्रआ रमेश कोरेटी, प्रआ सुरेश सिंह राजपूत की भूमिका सराहनीय रही।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!