विधायक भुनेश्वर बघेल ने चैतूखपरी में किया मिनी मिल उद्योग का शुभारंभ

विधायक भुनेश्वर बघेल

सीजी क्रांति/खैरागढ़. महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने वाली ग्राम पंचायत चैतूखपरी के समृद्धि महिला स्व सहायता समूह ने मिनी मिल उद्योग का प्रारंभ कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है.

सशक्त भारत नारी किसान मिशन के अंतर्गत नेचर वाल, दुर्ग के सहयोग से चैतूखपरी में स्थापित मिनी मिल उद्योग का शुभारंभ डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने किया. इस अवसर पर विधायक भुनेश्वर बघेल ने समृद्धि महिला स्व सहायता समूह को मिनी मिल उद्योग की स्थापना की बधाई देते हुये महिला समूहों के कार्यो की सराहना की. इस अवसर पर विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान एवं स्वालंबी बनाने के साथ ही उनकी सुरक्षा व सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने समृद्धि महिला स्व सहायता समूह को क्षेत्र के लिये मिसाल बताते हुये उन्हें हरसंभव मदद की बात कही.

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा गोकरण वर्मा, डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि मुरली वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री कमलेश वर्मा, चुम्मन साहू, जगदेव साहू, राजू वर्मा, राजू राजपूत, बाबूलाल वर्मा, उत्तम जैन, उमाषंकर वर्मा, गोकुल वर्मा, गोविंद वर्मा, सालिकराम टामेश कुमार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में समृद्धि महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, सचिव अनीता ठाकुर, उपाध्यक्ष बहुरा निषाद, सदस्य नयन कुंवर यादव, सरस्वती वर्मा, लता वर्मा, संतोषी वर्मा, अश्वनी निर्मलकर, सुनीता वर्मा, पुष्पा यादव, शषिकला, शकुन मंडावी, प्रतिमा बाई, नगीना का सराहनीय योगदान रहा.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!