रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहाँ उनके निवास कार्यालय में खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान एवं पार्षदगणों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को नगर पालिका परिषद चुनाव में जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें – इंदिरा कला संगीत विवि में एक और कोरोना संक्रमित मिला, 21 वर्षीय छात्र संक्रमित
इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान सहित पार्षदगण मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस की निकली लॉटरी, शैलेन्द्र बने अध्यक्ष और रज्जाक उपाध्यक्ष