Breaking / छत्तीसगढ़ के भिलाई से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पीएचडी करने के बाद चलाता था कोचिंग, पढ़ें पूरी खबर


सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। उत्तरप्रदेश की एटीएस ने भिलाई से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

यूपी एटीएस हाल ही में उत्तरप्रदेश से एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। उससे मिले इनपुट के आधार पर यूपी एटीएस छत्तीसगढ़ पहुंची। संदिग्ध स्मृति नगर के संग्राम चौक इलाके में छिपा हुआ था। जहां से उसे गिरफ्तार कर उसे एटीएस की टीम लेकर लखनऊ रवाना हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी छत्तीसगढ़ का ही निवासी है। आरोपी वजीहुद्दीन उर्फ वजीर उत्तरप्रदेश प्रदेश की यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद अलीगढ़ में कोचिंग पढ़ाता था।

बता दें कि हाल ही में यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों अलीगढ़ निवासी अब्दुल्ला अर्सलान और मास बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि दोनों के तार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन से जुड़े हुए हैं। दोनों के पास से आईएसआईएस और अलकायदा इंडियन से जुड़े साहित्य और दस्तावेज बरामद हुआ है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!