25 मई को भारत बंद का आह्वान, इन राज्यों में पड़ेगा असर!

25 मई को भारत बंद का आह्वान
PHOTO - WEBDUNIYA

ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF या बामसेफ) की मांग पर 25 मई 2022 को भारत बंद का आह्वान किया गया है। बामसेफ संगठन केंद्र सरकार को निशाना बनाया है. कहा कि सरकार अभी तक OBC की जाति आधारित जनगणना नहीं कराई है. इसके अलावा भी कई मांगें हैं जिसे लेकर 25 मई को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद का असर यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में हो सकता है.

बामसेफ के अलावा 25 मई को भारत बंद को बहुजन मुक्ति पार्टी का भी समर्थन मिला है, जहां पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है। इसके अलावा, बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया है।

ये है मांगे

  1. केंद्र सरकार ने जाति के आधार पर ओबीसी जनगणना नहीं कराई।
  2. चुनाव में ईवीएम को लेकर हुए धांधली हुई है। ईवीएम का इस्तेमाल बंद हो।
  3. निजी क्षेत्र में एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण लागू हो।
  4. पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने की मांग।
  5. एनआरसी/सीएए/एनपीआर की कवायद रोकी जाए।
  6. किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून पेश किया जाए।
  7. ओडिशा और मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में पृथक निर्वाचक मंडल की मांग की जाए।
  8. लोगों को टीका लगवाने के लिए मजबूर न किया जाए।
  9. पर्यावरण संरक्षण की आड़ में आदिवासी लोगों के विस्थापन न हो।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!