सीजी क्रांति/खैरागढ़। आबकारी विभाग राजनांदगांव की टीम ने गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडाटोला के एक घर से 20 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग राजनांदगाँव की टीम ने गंडई थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम मुंडाटोला में किसन नेताम पिता रामजी नेताम (29 साल) के मकान से 20 बल्कलीटर हाथ भट्टी निर्मित अवैध महुआ शराब बरामद किया है।
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया ।
कार्यवाही दौरान श्रवण दास वैष्णव आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त गण्डई, यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त खैरागढ व आबकारी आरक्षक भुपेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।