11 लाख के भूमिपूजन, लोकार्पण और वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए विप्लव और तोपसिंह

11 लाख के भूमिपूजन, लोकार्पण और वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए विप्लव

सीजी क्रांति/खैरागढ़. ग्राम पंचायत सिरदार खपरी में भूमिपूजन, लोकार्पण, उज्ज्वला गैस वितरण औऱ खेलबो जीतबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का संयुक्त आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि विप्लव साहू सभापति सहकारिता उद्योग समिति जिला पंचायत, विशिष्ट अतिथि दाऊ तोपसिंग राजपूत, छगन साहू, उदयलाल कंवर, कंवरलाल साहू, किशोर सोनी और अध्यक्षता सरपंच खेमलाल निषाद ने की.

पढ़ें – छह साल पहले कांग्रेस ने किए थे 36 वायदे, एक भी पूरे नहीं किए – राजू यदु

इस अवसर पर विप्लव साहू ने कहा कि हम ग्राम विकास के लिए और किसी भी समस्या के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे, गांव से हमारा 40 साल से नाता है. सरकार अभी 5 सालों में बेहतरीन तरीके से स्वच्छता कार्यक्रम चला रही है, भागीदारी करते हुए, उद्घाटित शौचालय का सदुपयोग करें.

Watch Video – दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह और बेटी “शताक्षी सिंह” के अनसुने किस्से…

उज्ज्वला गैस वितरण करते हुए बोले कि धुंए से अधिकाधिक बचना जरूरी है, यह स्वांस जनित कई बीमारियों को साथ लाता है. बचपन में हमे भी गलतफहमी थी लेकिन आज हम सब जागरूक हुए हैं. और कहा कि शासन की योजनाओं और संरचनाओं का उचित उपयोग करें क्योंकि आपके अप्रत्यक्ष भागीदारी और आपके द्वारा दी जाने वाले खरीदी कर से ही सरकारी खजाने का निर्माण होता है.

कार्यक्रम में 3.50 लाख के शौचालय, 3.70 लाख का कचरा प्रबंधन गोदाम, 2 लाख का व्यवसायिक परिसर कॉन्प्लेक्स जनपद सदस्य तोपसिंग द्वारा और 1.50 लाख का सांस्कृतिक मंच और 40 हजार का सोलर लाइट, विप्लव साहू द्वारा स्वीकृति किया गया साथ ही उज्ज्वला गैस वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम को तोपसिंग राजपूत, खेमलाल निषाद और छगन साहू ने भी संबोधित किया


कार्यक्रम में धनेश्वर पटेल, भुवन पटेल, दिनु निषाद, शत्रुघ्न निषाद, मनहरण कंवर, शेर सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, भरत राम कंवर, जानकी कुंवर, रामकली यादव, विशाल, सुरेश साहू, लोकेंद्र निषाद, इंदिरा चंद्रवंशी आदि साथी और नागरिकगण उपस्थित रहे.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!