सीएम भूपेश बघेल ने लापरवाह मेडिकल आफिसर का किया इलाज, एमओ राकेश साव सस्पेंड, बीएमओ प्रशांत सिंह और प्रभारी शत्रुहन भगत को शो—कॉज नोटिस

CM BHUPESH BAGHEL FILE PHOTO
File Photo

सीजी क्रांति/लटोरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के के तहत् प्रदेश के 90 विधानसभाओं के दौरे पर निकले है। इस दौरान सीएम बघेल ‘नायक’ अवतार में ही नजर आ रहे है। फिल्मी स्टाईल में आन द स्पॉट फैसला किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर फौरन सरकारी नुमाइंदों को संस्पेंड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…CM भूपेश की दो टुक : नक्सली भारत के संविधान पर विश्वास व्यक्त करें, फिर किसी भी मंच पर बात की जा सकती है…

इसी कड़ी मे सीएम बघेल ने लटोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर मैंटेन ना होने समेत स्वास्थ्ओं सेवाओं में लापरवाही के चलते लटोरी के मेडिकल आफिसर राकेश कुमार साव को संस्पेंड करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बीएमओ प्रशांत सिंह और प्रभारी शत्रुहन भगत को शो—कॉज नोटिस दिया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!