ब्रेकिंग न्यूज: सीएम भूपेश का ‘नायक’ अवतार: सूरजपुर DFO और रेंजर को किया संस्पेंड, ग्रामीणों की शिकायत पर आन द स्पॉट फैसला

DFO मनीष कश्यप
DFO मनीष कश्यप

सीजी क्रांति/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। इस दौरान सीएम भूपेश ‘नायक’ अवतार नजर आ रहे है। शिकायत के बाद “ऑन द स्पॉट” फैसला किया जा रहा है। लोगों की समस्या और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे है। इसी बीच अब सीएम भूपेश ने लोगों की शिकायत पर DFO मनीष कश्यप और रेंजर को सस्पेंड कर दिया है। गौठान संबंधित शिकायत पर सीएम ने ये कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें…झुके सीएम भूपेश बघेल, नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पर तुरंत कराई हैलीकॉप्टर की सैर | CG KRANTI

दरअसल, सीएम भूपेश ने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज गोविंदपुर में चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम भूपेश ने गौठान और वन विभाग को लेकर शिकायत की। जिस पर सीएम ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए वन विभाग को फटकार भी लगाई। सीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए DFO मनीष कश्यप और रेंजर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!