समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा गर्वित फाउंडेशन

Garvit Foundation Chhattisgarh

सीजी क्रांति/रायपुर. कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य करने वाले सेवाभावी संगठनों और समाजसेवियों का गर्वित फाउंडेशन छत्तीसगढ़ सम्मानित करेगा. गर्वित फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय लहरे ने बताया कि कोविड-19 के पहले दौर में उनकी संस्था ने ग्रामीण क्षेत्रों में फेस मास्क और सैनेटाईजर वितरण कर उसके उपयोग और कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया. अध्यक्ष ने बताया कि फाउंडेशन के महासचिव पुष्पेन्द्र कुमार गजेन्द्र जी के प्रयास से विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री की व्यवस्था और घर वापस लाने हेतु प्रयास में सफलता प्राप्त की. पलायन कर घर वापसी करने पैदल आने वाले मजदूरों हेतु भोजन व्यवस्था और आश्रय प्रदान करने का काम हमारी संस्था ने किया. समय समय पर रक्तदान, देहदान, नेत्रदान जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान और लगातार आवश्यकता अनुसार रक्तदान हमारे साथियों द्वारा किया जा रहा है.

श्री लहरे ने बताया कि गर्वित फाउंडेशन वर्तमान कोरोना काल में अपने संगठन से जुड़े व्यक्तियों की सहयोग से लोगों की मदद कर रहे हैं. जिसमें लोगों को मेडिकल सुविधाएं, एम्बुलेंस व्यवस्था, ब्लड और प्लाज्मा की व्यवस्था कराना प्रमुख है. अध्यक्ष विजय लहरे ने लोगों से ऐसे समय में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की मदद करने की अपील की है. यदि हम समवेत होकर सहयोग करें तो ऐसी कोई महामारी या आपदा नहीं है जिससे मानव जाति उबर ना सके. कोरोनावायरस के नाम से जब पुरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ था. लोग घर से निकलने में डर का अनुभव करते थे. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाज के कुछ लोग मानवता की सेवा के लिए अपनी जान का परवाह किए बिना लगातार लोगों के सहयोग और सहायता करने में लगे हुए थे. ऐसे ही सभी संस्थाओं और लोगों को गर्वित फाउंडेशन छत्तीसगढ़ सम्मानित करने जा रहा है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!