सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन थानांतर्गत सेजबाहर क्षेत्र में एक युवती ने शनिवार को दोपहर बबूल के पेड़ पर फंदा बांधकर लटकर खुदकुशी ली है। घटना स्थल पर युवती का मोबाइल कुचला हुआ मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती ने मरने से पहले खुद के मोबाइल को पत्थरों से कुचल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डोमा गांव निवासी युवती का नाम पायल गेंदरे आसपास के घरों में साफ सफाई का काम करती थी। कुछ महीनें पहले वो एक डॉक्टर के घर पर भी काम किया करती थी। आज दोपहर करीब 3 बजे युवती अपने ही गांव के पास सेजबहार इलाकें में पहुंची। उसने वहां पर एक सुनसान मकान के बाहर मौजूद बबूल के पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। लाश के आसपास से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस लव एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए लाश को मरचुरी पर रखवा दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद और मोबाइल डेटा की जांच करने के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।