सीजी क्रांति/खैरागढ़। भिलाई में आयोजित मिस्टर-मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में खैरागढ़ निवासी सुवांश शर्मा ने मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल कर पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। भिलाई के निजी रिसोर्ट में आयोजित परीक्षा दो चरणों में पूरी की गई पहले चरण में प्रदेश भर के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।
पहले चरण के बाद निर्णय को तेज मीणा के बाद 12 प्रतिभागी फाइनल दूसरे चरण में पहुंचे थे, उसमें शर्मा ने बाकी 11 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। शर्मा को खिताब के साथ नगद राशि और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। विधायक देवेंद्र यादव कास्टिंग डायरेक्टर फाइनल के निर्णायक थे। सुवांश आरटीओ और एलआईसी एजेंट सुरेंद्र शर्मा के सुपुत्र हैं।