खैरागढ़ : उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

सीजी क्रांति/खैरागढ़। पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया है। जिला में हर ब्लॉक से चार-चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। सभी शिक्षकों को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया जाना था। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कोरोना काल में भी पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 के तहत विभिन्न नवाचार माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रही। कोरोना संक्रमण के समय जब शाला बंद था, तब ऑनलाईन क्लास पारा, मोहल्ला क्लास व समग्र शिक्षा के तहत 15 दिवस बस्ताविहीन कार्यक्रम, सौ दिन सौ कहानी, अंगना में शिक्षा, खिलौना निर्माण इत्यादि विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से वे नि: स्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा प्रदान करते रहे।

इसे भी पढ़ें – इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न

इन सभी शिक्षकों को राज्य शासन शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पढ़ाई तुंहर दुआर में हमारे नायक का स्थान भी मिला। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विकासखंड स्तर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कोविड-19 का पालन करते हुए तहसीलदार प्रीतम साहू, बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, एबीईओ अधिकारी डोलेन्द्र देवांगन ने शिक्षकों को सम्मानित किया।

ये शिक्षक हुए सम्मानित

कोरोना काल में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए अजय सिंह राजपूत (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दपका), विभाग पाटकर (शासकीय हाई स्कूल बढईटोला), रुपेश देशमुख (प्राथमिक शाला मुंहडबरी), दिलीप वर्मा (प्राथमिक शाला लिमतरा) को सम्मानित किया गया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!