सीजी क्रांति/खैरागढ़। शादी समारोह से लौट रहे नगर के कोचर परिवार की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत से पूरा खैरागढ़ हतप्रभ है। हादसे की खबर आने के बाद एकाएक किसी को विश्वास ही नहीं हुआ। नगर में सुबह से ही हृदय विदारक हादसे की ही चर्चा हो रही है।
पांचों शवों का दाउचौरा स्थित जैन मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शवों के पोस्टमार्टम होने के बाद राजनांदगांव से वापसी का इंतजार हो रहा है। बताया जा रहा है कि पांचो की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान गोल बाजार भगवान महावीर चौक से निकलेगी और जैन मुक्तिधाम दाऊ चौरा लगभग 4:15 बजे ले जाई जाएगी।
यह भी पढ़ें…कारोबारी दंपत्ती समेत 3 बेटियों की मौत पर CM भूपेश बघेल ने जताई शोक संवेदना…
यह भी पढ़ें…कार में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, नगर में शोक की लहर