सीजी क्रांति/खैरागढ़। मुढ़ीपार शराब दुकान के सेल्समेन का शव मुड़पार नहर नाली के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सनडोंगरी निवासी प्रमोद पिता चंद्र किशन यादव उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक के सर में लगे गहरे जख्म और शरीर मे आई खरोच के कारण मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है।
मिली जानकारी अनुसार घटना राखी के दूसरे दिन 23 अगस्त की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रमोद का राखी के दिन शराब दुकान में कुछ युवकों से विवाद हुआ था। दूसरे दिन 23 अगस्त की रात्रि में मृतक प्रमोद यादव का शव मुड़पार के नहर नाली के पास राह चलते ग्रामीणों ने देखा, ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी 108 को दी।
सूचना मिलने पर गातापार थाना प्रभारी जितेंद्र डहरिया और खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश साहू दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मंगलवार को मृतक के शव को खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।