सीजी क्रांति न्यूज/डेस्क। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बगावत कर सरकार में शामिल होने का फैसला लिए जाने की खबर है। वे अपने कुछ समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि अजीत पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम घोषित किया जा सकता है। वहीं अजीत पवार के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी मंत्री पद से नवाजे जा सकते हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने से पहले विपक्ष के नेता अजीत पवार ने विधायक दल की बैठक की। फिर विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की पेशकश की। बैठक के बाद वे 17 विधायकों के साथ राजभवन के लिए रवाना हुए।