सीजी क्रांति/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम बफरा में खेत की घेराबंदी के लिए लगे बिजली तार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है. मिली जानकारी अनुसार कार्तिक राम साहू (60 वर्ष) अपने खेत मे काम कर रहा था. इसी बीच रामनरेश साहू के खेत में लगे झटका तार की चपेट में कार्तिक साहू आ गया.
बताया जा रहा है रामनरेश साहू के खेत में लगे झटका तार की मशीन कुछ दिनों से खराब हो गई थी. जिसके बाद खेत के पास गुजरे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से अवैध कनेक्शन लेकर झटका तार से जोड़ दिया गया था. जिसके कारण कार्तिक साहू को बचने का मौका ही नहीं मिला.
पुलिस को दी गई घटना की सूचना
घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जालबांधा पुलिस को दी. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पहचान कार्तिक राम साहू के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.