सीजी क्रांति/ रायपुर। प्रचंड गर्मी से तप रहे छत्तीसगढ़ के स्कूल अब 16 जून को नहीं खुलेंगे। राज्य सरकार ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब प्रदेश के स्कूल 26 जून से खुलेंगे। इसके स्कूली बच्चों व उनके पालकों समेत शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में चल रहे गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूलों के खुलने के समय को आगे बढ़ा दिया गया है।