सीजी क्रांति/खैरागढ़. राष्ट्रीय डाॅक्टर दिवस (National Doctors Day 2021) के उपलक्ष्य में शहर मंडल भाजपा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर डाॅक्टरों को सम्मानित किया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की उपस्थिति में भाजपाईयों ने डाॅक्टरों को शाॅल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान श्री सिंह ने चिकित्सकों को राष्ट्रीय डाॅक्टर दिवस की बधाई देते हुये कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है.
कोरोना संकटकाल में समाज और देश की सेवा में अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना प्रभावितों को नया जीवनदान देने वाले इन कर्मवीरों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, विकेश गुप्ता, रामाधार रजक, घम्मन साहू, चंद्रशेखर यादव, सूर्यदमन सिंह, कीर्ति वर्मा, संजय शर्मा, आलोक श्रीवास, कमलेश कोठले, विनय देवांगन, शिव रजक, आशीष सिंह, राजू यदु, महेश गिरी, आकेश बर्मन, नंद चंद्राकर, रूपेंद्र रजक, नरेंद्र श्रीवास, प्रकाश बैस, रवि खरे, नीलिमा गोस्वामी, प्रीति यादव, बीएमओ विवेक बिसेन, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ.संदीप भास्कर, डॉ.आकाश कन्नोजे, डॉ.अनुराधा वर्मा, डॉ.शिल्पी सिंह, डॉ.नेहा साहू सहित मेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहे.