रायपुर : CM भूपेश बघेल ’महात्मा फुले समता पुरस्कार’ से सम्मानित

ऑनलाइन होंगे कॉलेज के एग्जाम
File Photo

सीजी क्रांति/रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 28 नवम्बर को महात्मा फुले की 131वीं पुण्यतिथि समता दिवस के अवसर पर पुणे में ’महात्मा फुले समता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। पुणे के महात्मा फुले स्मारक ’समता भूमि’ में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् द्वारा आयोजित समारोह में परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री छगन भुजबल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल को फुले पगड़ी, मानद शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पढ़ें – खैरागढ़ निकाय चुनाव ब्रेकिंग: शिवसेना ने 4 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा फुले के कार्यों का उल्लेख किया है। इसके साथ डा. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के कार्यो्ं को भी याद किया।

Watch Video : दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के “बहनोई” कांग्रेस में शामिल

संविधान को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बात रखी। कहा कि संविधान ने हमें सम्मान ने जीवन जीने का अवसर दिया। लेकिन आज हमारा संविधान खतरे में हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!