राज्यसभा में धक्का-मुक्की मामला: युवा कांग्रेस ने खैरागढ़ में किया प्रदर्शन

राज्यसभा-में-महिलाओं-के-साथ-बदसलूकी-विरोध-प्रदर्शन

सीजी क्रांति/खैरागढ़। राज्यसभा में सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा के साथ कथित तौर पर बदसलूकी के विरोध में खैरागढ़ युवा कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढी़, जिला प्रभारी गुलजेब अहमद, जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर के आदेशानुसार खैरागढ़ युवक कांग्रेस के द्वारा अम्बेडकर चौक में काला गमछा पहनकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान जिला कांग्रेस के महासचिव समीर कुरैशी ने राज्यसभा की घटना को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार बताया।

प्रदर्शन में जिला महासचिव वेदराम साहू, जिला सचिव मोहित भोन्डेकर, युकां नेता मिलाप ढीमर, शिवशरण सिंह, मनोहर सेन, सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष कोमल वर्मा, सूर्यकान्त यादव, खुमेश रजक, अजय देवागंन, विनय यादव, विनोद रजक, अकाश मेश्राम, मनोज गायकवाड़, अशोक वर्मा, दुलेश्वर, प्रकाश सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!