राजस्व शिविर…गुरूवार से लगेंगे शिविर, मौके पर होगा समस्याओं का निराकरण

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सीजी क्रांति/खैरागढ़। राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए ब्लाक में अनुभाग स्तर पर 21 अप्रैल से 11 मई तक शिविर आयोजित किया जाएगा। तहसीलदार प्रीतम साहू ने बताया कि कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश और एसडीएम टंकेश्वर साहू के मार्गदर्शन में राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित अन्य कार्यो अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा, बटांकन, जाति व निवास प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका वितरण, आरबीसी 6/4 तहत राहत राशि के चेक वितरण जैसे काम शिविर मे होंगे।

यह भी पढ़ें…गोपालगंज में सरेआम डांसर के साथ तमंचे पर डिस्को, दब जाती ट्रिगर तो मुश्किल में पड़ जाती जान

उन्होने बताया कि 21 अप्रैल को बैगाटोला, 22 अप्रैल को टेकापारकला, 27 अप्रैल को सलोनी, 28 अप्रैल को भंडारपुर, 29 अप्रैल को सिंगारपुर, 4 मई को जालबांधा, 5 मई को बरबसपुर, 6 मई को बाजार अतरिया और 11 मई को धनगॉव में शिविर आयोजन किया गया है। जिसमें रानि मंडल भूलाटोला, ईटार, ठेलकाडीह, मुढ़ीपार, जालबांधा और बाजार अतरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम के किसान लाभांवित होंगे। उन्होने बताया कि निर्धारित शिविर तिथि को संबंधित आरआई और पटवारी राजस्व अभिलेख साथ मौके पर मौजूद रहेंगे। उनके अलावा नायब तहसीलदार रश्मि दुबे और मनीषा देवांगन शिवरि प्रभारी के रूप मे मौजूद होंगे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!