रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान राजनांदगांव में सर्वाधिक किसानों की हुई मौत— जितेंद्र मुदलियार

आम सभा को संबोधित करते राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार
आम सभा को संबोधित करते राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार

सीजी क्रांति/खैरागढ़। रविवार को विजय जुलूस के बाद राजीव चौक में आयोजित कांग्रेस की आम सभा को संबोधित करते हुए राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कहते हैं, वह करते हैं।

उन्होंने 24 घंटे में जिला बनाने की बात कही थी, लेकिन महज साढ़े तीन घंटे में ही खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दी। यही नहीं उन्होंने साल्हेवारा को तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने की भी घोषणा कर दी। किसान की पीड़ा को किसी ने खत्म किया है तो वह भूपेश बघेल जी है। जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थी, तब सबसे ज्यादा किसानों की मौत राजनांदगांव में हुई थी।

यह भी पढ़ें…विधायक यशोदा बोलीं— मुझसे गलती होगी, तो बताना जरूर, जनता के सहयोग से ही निभा पाउंगी जिम्मेदारी

आज हमारी सरकार 25 सौ रूपए में धान खरीदा जा रहा है। राजीव गांधी मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने का कार्य किया जा रहा है। आज प्रदेश जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!