सीजी क्रांति/रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुक्रवार को कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि करीब साल भर से किसान, केंद्र की हठधर्मी, तानाशाह, किसान विरोधी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार से पूरे मनोयोग से लड़ाई लड़ रही है। खून जमा देने वाली ठंड से लेकर गर्मी, धूप बरसात, बदनामी, फर्जी एफआईआर सभी तरह की अत्याचार किसानों ने झेले, लेकिन कहते हैं, आखिरकर सत्य की जीत होती है, तो किसानों ने इस लड़ाई की पहली पड़ाव जीत ली है। आम आदमी पार्टी के सभी नेता किसानों के इस निर्णायक लड़ाई में कंधा से कंधा मिलाकर चलते रहे और आगे भी लड़ते रहें हैं।
पढें – अजीत जोगी को पितातुल्य मानते थे देवव्रत सिंह, हमने परिवार का सदस्य खो दिया — रेणु जोगी
कोमल हुपेंडी ने कहा जो सत्य के मार्ग पर चलता है उसे कष्ट झेलने पड़ते हैं, भले ही किसानों को इस लड़ाई में शहादत देनी पड़ी है, अत्याचार सहने पड़ा, पर ये तो तय था की घमंडी, अत्याचारी मोदी सरकार को झुकना पड़ेगा और वह झुकी। जिन किसानों को खालिस्तानी और डकैत कहने से भाजपा के नेता नहीं चुके उन्हीं किसानों के दबाव में मोदी और भाजपा सरकार को झुकना पड़ा है। लेकिन जब तक केंद्र की सरकार इस तीनों काले कृषि कानून को रद्द नहीं कर देती है उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस घोषणा के लिए प्रकाश पर्व को चुना ताकि उनकी आलोचना न हो। जो धोखा इस देश को भाजपा सरकार ने दी है वैसा धोखा प्रजातंत्र में कोई भी सरकार नहीं कर सकती। कोमल हुपेंडी ने कहा मोदी सरकार ने दिल्ली बोर्डर से लेकर लखीमपुर खीरी तक में 750 से भी अधिक किसानों की बली ले ली है। केंद्र की मोदी सरकार हाथ किसानों के खून से रंगें हैं। इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
मोदी सरकार ने षडयंत्रपूर्वक तीनो कृषि कानून अपने चुनिंदा उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने को लेकर आई है। मोदी को सीधे लोगों के आखों में धूल झोंकने से पहले एक अध्यादेश लाना चाहिए था उसने कानून रद्द कर दी। आप मांग करती है सभी किसानों मोदी सरकार माफी मांगें। लखीमपुर खीरी कांड में फंसे मंत्री उसके बेटे, यहां तक यूपी सरकार को पहले बर्खास्त करें।