सीजी क्रांति न्यूज/सरगुजा। सरगुजा के मैनपाट के करीब एक स्कूली बस खाई में गिर गई। बस में करीब 45 बच्चे सवार थे। जिनमें करीब एक दर्जन बच्चों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन का अमला पहुंच चुका है। रेस्क्यू जारी है। घटना मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी से स्कूली बच्चे बस से मैनपाट घूमने आए थे। जहां से वे वापस लौट रहे थे तभी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने तुरंत रेस्क्यू के आदेश दिये। जानकारी के मुताबिक घायल बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं अंबिकापुर लाया जा रहा हैं।