महँगाई और बेरोजगारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

आम आदमी का प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान उपस्थित आदमी आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

सीजी क्रांति/जगदलपुर. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जिलेभर में महँगाई और बेरोजगारी के विरोध में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान जगदलपुर आप प्रभारी समीर खान ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पिछले लॉक डाउन के प्रभाव से उबर भी नहीं पाई थी कि दूसरा लॉक डाउन आ गया. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज जीवन के लिए अति आवश्यक चीजों के दामों में 25 से 200 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है. महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता को राहत के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार ने सिर्फ झूठे वादे ही किये है.

बृजमोहन का बयान जनविरोधी

प्रदर्शन के दौरान समीर खान ने महंगाई को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान को जनविरोधी बताते हुये कहा कि कोरोना काल में जहां लोगों को घर चलाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे संकट काल में पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर केंद्र सरकार ने अपना चाल, चरित्र, जगजाहिर कर दिया है.

इस दौरान संजना कश्यप, गीतेश सिंघाड़े, खीरपति, ईश्वर, ललित देवानंद, आसमान बघेल, शुभम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!