तस्वीरों में खैरागढ़ उपचुनाव: गर्मी में भी गरम रहा वोटरों का उत्साह, सुबह से लगी मतदान केन्द्रों में लाइन

khairagarh by election Pendarwani polling both
मतदान केंद्र 60 पेंडरवानी में मतदाताओ की कतार

सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव में मौसम की गर्मी भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पा रही है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है। मतदान केंद्रों सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली। कोशिश यह थी कि धूप की तल्खी से पहले वोट डाल लिया जाए।

मतदान केंद्र में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं

बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 283 मतदान केन्द्र और 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 53 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील, 86 राजनैतिक संवेदनशील एवं 5 सहायक मतदान केन्द्र तथा 133 सामान्य मतदान केन्द्र एवं 3 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 516 हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 6 हजार 266 तथा महिला मतदाता 1 लाख 5 हजार 250 है।

तस्वीरों में देखें मतदान का हाल…

मतदान के लिए दिव्यांग रथ में जाते हुए दिव्यांगजन
लक्ष्मणपुर में मतदान के सेल्फी जोन ख़ुशी का इजहार करता मतदाता
संगवारी मतदान केंद्र खैरागढ़ जहां सिर्फ महिलाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
मतदान केन्द्रों में स्काउट्स व एनसीसी कैडेट्स
मतदान के लिए कतार में लगे मतदाता

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!