मंच निर्माण कार्य के भूमिपूजन में पहुंचे सचिन सिंह बघेल

मंच निर्माण कार्य के भूमिपूजन में पहुंचे सचिन सिंह बघेल

सीजी क्रांति/खैरागढ़। ग्राम पंचायत कुलिकसा में 2 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मंच का भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ साथ ही ग्रामवासियों द्वारा दशहरा पर्व भी मनाया गया। इस कार्यक्रम में राजनादगांव जिला भाजपा महामंत्री सचिन सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिन सिंह बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे किसानों को फायदा मिल रहा है। श्री बघेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को एक साल में 12 हजार रुपये सीधे बैंक खाते के माध्यम से मिल रहा है जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं वही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ही कारगर साबित हुई है जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो की मदद की है और मुफ्त में राशन वितरण किया है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गरीबो के चावल में भी काटामारी करके केंद्र सरकार से मिले हुए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अतिरिक्त चावल को अभी तक वितरण नही कराया गया है जिसे आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता उखाड़ फेक देगी उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सिर्फ कागजो में ही योजना चलाती है और धरातल में छत्तीसगढ़ सरकार की कोई भी योजना नही चल पाती वह पूरी तरह से फेल हो जाती है। ग्राम पंचायत कुलिकसा के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित नाली निर्माण की मांग पूरी हो जाने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के प्रति ग्रामीणों ने आभार भी जताया है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि छबिलाल वर्मा, धनुष वर्मा, थानसिंह पटेल, शिवलाल पटेल, धनीराम वर्मा, मनोज वर्मा, जोहन वर्मा, महेंद्र वर्मा, फगुवा धुर्वे, मनहरण वर्मा सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!