भैंसातरा संकुल में मना शाला प्रवेश उत्सव, प्रतिभावान छात्रों व शिक्षकों का सम्मान

सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। संकुल भैंसातरा के प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव एवं छात्र तथा शिक्षक सम्मान समारोह बुधवार को किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक प्रथम स्थान अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह मोमैंटों से सम्मानित किया गया वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स प्रदान किया गया।

पूरे वर्ष के दौरान जिन शिक्षकों ने बेहतर कार्य किया उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया विकास खंड शिक्षा अधिकारी योग दास साहू एवं संकुल श्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर को भी पूरे विकासखंड में शानदार कार्य के लिए मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी योग दास साहू तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लीनेश क्लब राजनांदगांव की अध्यक्ष सोनाली ओस्तवाल तथा विशेष अतिथि सरोज कोटडिया, निर्मला शुक्ला, सोनाली ओसवाल, किरण अग्रवाल, पुष्पांजलि ओसवाल, संतोषी जैन एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव साहू, कुंभ लाल वर्मा, राम अवतार वर्मा ,संकुल प्राचार्य घनश्याम मंडावी तथा संकुल समन्वयक अशोक कुमार साहा तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरित किए गए कार्यक्रम के अंत में दिनेश क्लब के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न फलदार पौधे भी लगाए गए संपूर्ण सम्मान कार्यक्रम में सहयोगी संस्था लीनेश क्लब राजनांदगांव का विशेष सहयोग रहा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!