भाजपा के पूर्व सांसद रणविजय सिंह जुदेव की गाड़ी पर हमला


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर।
भाजपा से पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी पर पथराव किए जाने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे है। इस हमले में सांसद की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। श्री जुदेव ने इसकी शिकायत जशपुर सिटी कोतवाली में की है।

जानकारी के मुताबिक रणविजय अपनी कार से परिवार के साथ उड़ीसा से लौट रहे थे, उसी दौरान हाईवे में जशपुर के लकड़ी डीपो के पास उनकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!