भंडारपुर शासकीय स्कूल में छात्रसंघ का गठन, मनीष कुमार साहू बने छात्रसंघ अध्यक्ष


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। खैरागढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंडारपुर में छात्रसंघ का गठन किया गया। नए छात्रसंघ में शालानायक मनीष कुमार साहू, शालानायिका कु. हितेश्वरी सिन्हा, उपशालानायक भूषण कुमार साहू, अनुशासन सचिव उमेश सिन्हा, अनुशासन सहसचिव कु. टामीन साहू, सांस्कृतिक सचिव कु. काजल साहू, सांस्कृतिक सहसचिव कु. ज्योति वर्मा, क्रीड़ा सचिव नीरज कुमार नेताम, क्रीड़ा सहसचिव खोमलाल मांडवी, बागवानी सचिव कु. सुलोचना सिन्हा, बागवानी सह सचिव पीताम्बर पटेल, रेडक्रॉस सचिव कु. स्मृति वर्मा, रेडक्रास सहसचिव भिकेश सिन्हा, स्वच्छता सचिव पायल यादव, स्वच्छता सहसचिव काजल सिन्हा बनीं।

Leave a Comment

ताजा खबर