बड़ी खबर : खैरागढ़ विधानसभा में 10 नवंबर को निकलेगी देवव्रत सिंह की अस्थि कलश यात्रा

देवव्रत सिंह की अस्थि कलश यात्रा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। जिले के सबसे बड़े नेताओं में से एक और खैरागढ़ विधायक राजा देवव्रत सिंह (MLA Devvrat Singh) के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.

पढ़ें – PCC चीफ मोहन मरकाम ने की विधायक देवव्रत सिंह के परिजनों से मुलाकात

इसी बीच दिवंगत विधायक के परिजनों सहित समर्थकों ने स्व. देवव्रत सिंह (MLA Devvrat Singh) की अस्थि कलश के दर्शन के लिये यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, जो 10 नवंबर की सुबह 8 बजे कमल विलास पैलेस से समूचे खैरागढ़ विधानसभा भ्रमण व दर्शन के लिये प्रस्थान करेगी.

पढ़ें – राशन दुकान संचालन को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, SDM को सौंपा ज्ञापन

सुबह 9 बजे छुईखदान में दर्शन कार्यक्रम होगा वहीं यात्रा सुबह 10 बजे देवरचा पहुंचेगी तदोपरांत 11 बजे बकरकट्टा, 1 बजे रामपुर, 2 बजे साल्हेवारा, 3:30 बजे पैलीमेटा, शाम 4:30 बजे नर्मदा, 5:30 बजे गंडई नगर, 6:30 बजे ग्राम दनिया होते बुंदेली व रात्रि पूर्व 7:30 बजे कलश यात्रा उनके उदयपुर स्थित पैलेस में पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद समर्थक 11 नवंबर की सुबह 10 बजे उदयपुर से बाजार अतरिया के लिये कलश यात्रा के साथ निकलेंगे. सुबह 11 बजे ग्राम बाजार अतरिया में दर्शन कार्यक्रम के बाद अस्थि कलश यात्रा 1 बजे जालबांधा, 2 बजे सोनभ_ा व 2:30 बजे वापस कमल विलास पैलेस खैरागढ़ के लिये प्रस्थान करेगी. अस्थि कलश यात्रा के भ्रमण एवं दर्शन कार्यक्रम के लिये प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा की भी मांग की गई है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!