बाड़ी की घेराबंदी को लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

सीजी क्रांति/खैरागढ़। ब्लॉक के ग्राम गहिराटोला में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे की है। 26 वर्षीय हेमू वर्मा पिता जगत राम वर्मा अपने खेत में दवाई का छिडक़ाव करने जा रहा था। इसी दौरान मुंशी पटेल की बाड़ी की घेराबंदी को लगे करंट प्रवाहित कटीले तार की चपेट में आ जाने से युवक की जान चली गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके घटना स्थल में पहुंचकर पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया।

युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित

ग्रामीणों ने मुंशी पटेल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मुंशी ने अपनी बाड़ी को पहले लकड़ी और अन्य साधनों से घेरा करवाया है। उसके बाद उसमें बाहर से कटीले तारों को जाल बिछाया। ग्रामीणों का आरोप है कि बोर के कनेक्शन से अवैध रूप से कटीले तारों में करंट लगाया था। ताकि बाड़ी को नुकसान पहुंचाने पर झटका लगे। लेकिन बारिश की वजह से जमीन और लकडिय़ां गिली होने की वजह से उसे अर्थिंग आ गया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!