बहन को तीजा लेने जा रहा युवक नदी में बहा, दो दिन बाद 8 किमी दूर मिला शव


सीजी क्रांति न्यूज/बिलासपुर। बिलासपुर स्थित अरपा नदी के इटावा पाली एनीकट में बहे युवक की लाश दो दिन घटना स्थल करीब 8 किमी दूर पर मिली। ग्राम जैतपुर निवासी विशंभर केंवट अपने पड़ोसी की बाइक लेकर तीज पर्व पर अपनी बहन को लेने के लिए चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम सरवानी जाने के लिए निकला था।

तभी बाइक का संतुलन बिगड़ने पर एनीकट में गिर गया। उसकी गाड़ी एनीकट में बने पिल्हर पर फंस गया लेकिन युवक नदी में बह गया। दो दिन तक एसडीआरएफ की टीम ने सघन तलाशी की।

दो दिन तक तलाश के बाद बुधवार को युवक की लाश मल्हार क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदेवा के पास मिली है। युवक का शव बहकर आठ किलोमीटर दूर पहुंच गया था। शव को बहते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव बाहर निकाला और पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!