बढ़ईटोला के युवाओं ने किया पौधारोपण, संरक्षण का भी लिया संकल्प


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। जिला मुख्यालय 8 किमी दूरी पर बसे बढ़ईटोला में गुरूवार को पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने पौधारोपण कर उसे संराक्षित करने का संकल्प लिया गया। युवाओं ने दावा किया है कि मैदान में 250 पौधे रोपे गए हैं, जिसमें नीम, इमली, कदम, आम, नीबू, आदि के पौधे लगाए गये। ये सभी वृक्ष वन विभाग द्वारा निशुल्क दिया गया है।

बढ़ईटोला के जागरूक प्रत्येक युवाओं द्वारा दो-दो सौ रूपये जमा करके पौधे को जानवर से बचाने के लिए ढोली खरीदने का निर्णय लिया। पौधा लगाने व वृक्षों से मिलने वाले लाभ के बारे में एक-दूसरे से जानकरी साझा किया। बताया गया कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु और आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।

वृक्षारोपण करने मुख्य रूप से किलेश्वर वर्मा, विश्राम वर्मा, योगेश वर्मा, धनेंद्र मंडावी, ओमप्रकाश मंडावी, संजय मंडावी, राजकुमार साहू, तुलेश्वर यादव, त्रिलोक वर्मा, संजय धर्मी ,सोमकुमार, लेमन, रविंद्र, जीवन, नुतेश्वर, अमन, ओमप्रकाश, उमेश, रिंकू, गगन, विवेक, कन्हैया, भूपेन्द्र, उमेश्वर वर्मा सहित बहुत से युवा उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!