बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें पालक – विप्लव

बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें पालक

सीजी क्रांति/खैरागढ़। समीपस्थ ग्राम रीवागहन में नवरात्र पर्व पर आयोजित अभिनंदन समारोह जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि ग्राम विकास की परिकल्पना साकार करने के लिए ग्रामवासियों को एकजुटता के साथ आगे आना होगा. उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए पालकों से बच्चों को नियमित रूप से शाला में भेजने और उनकी पढ़ाई में विशेष ध्यान की बात कहते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को कितने भी बड़े निजी स्कूल मे क्यों न पढ़ा ले, जब तक आप अपने बच्चों के प्रति ध्यान नही देंगे, तब तक बच्चे शिक्षा के प्रति रूचि नही लेंगे।

आगे कहा कि किसान एक बिजनेस मैन के रूप मे काम करता है। किसान फसल उत्पादन कर मार्केट में उचित दाम पर बेचते हैं। इस कोरोना काल मे भी किसानों की भी बहुत बड़ी भूमिका रही है . जिन्होंने विषम परिस्थितियों मे भी फसल उत्पादन कर देश को जिंदा रखा. श्री साहू ने ग्राम विकास के लिए 2 लाख रूपये देने की घोषणा कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

इस दौरान जनपद प्रतिनिधि संतोष साहू ने दुर्गा मंच जीर्णोद्धार के लिए जल्द ही राशि स्वीकृत करने की बात कही. जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप मे संतोष साहू ने गांव मे दस नग स्ट्रीट लाईट लगाए जाने की घोषणा की. कार्यक्रम में जनपद सदस्य एमबाई संतोष साहू, सरपंच संतोष बंजारे, गाड़ाघाट सरपंच रेखा जनक पाल, पत्रकार दिनेश साहू, एडवाइजर रेखलाल कौशिक, ग्राफिक्स डिजाइनर कामेश जंघेल, नीलम नायक प्रधानपाठक, कोमल कोठारी शिक्षक, सांवत पटेल, राजेश ठाकुर, दया ठाकुर, डॉ जीडी मानिकपुरी, डॉ गम्मन कौशिक, मनोज पटेल, रामेशर पटेल सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!