सीजी क्रांति/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम पांडादाह में मंगलवार की शाम जोरदार आंधी तूफान से विशालकाय शिरीष का पेड़ गिर गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पेड़ मुख्य मार्ग पर गिरने से लांजी मार्ग कुछ देर तक बाधित रही. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग को देने बाद भी विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी घटना स्थल नहीं पहुंचा. आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक इस मार्ग पर आवाजाही बंद रही. जिसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ को सड़क से हटाकर यातायात बहाल की.
समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शाम लगभग 4 बजे आये आंधी तूफान से पांडादाह हाईस्कूल के आगे भोंडेकर जी के घर के सामने लांजी मार्ग पर एक शिरीष का पेड़ धराशायी हो गया. उन्होंने बताया कि लांजी मार्ग में लगातार आवाजाही बनी रहती है, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.