सीजी क्रांति/खैरागढ़। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के तहत युवक पर टंगिया से प्राण घातक हमला करने का मामला सामने आया है। घटना दो मई भरदाखुद की बतायी जा रही है। प्रार्थी रूपराम वर्मा ने थाने में शिकायत की थी कि रविवार सुबह उनके बेटे रोशन वर्मा और देवेन्द्र वर्मा लतमार खार खेत तरफ पेड को देखने गये थे। जहां पर पेड़ काटने की बात को लेकर बली वर्मा और त्रिलोचन वर्मा के बीच वाद विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापायी तक पहुंच गई। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी बली वर्मा ने रोशन वर्मा पर टंगिया से हमला कर दिया। जिससे रोशन को गंभीर चोंट आयी है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।