सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधायक देवव्रत सिंह (MLA Devvrat Singh) के आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कमल विलास पैलेस में जोगी ने कहा कि दीपावती के दिन आज सुबह दुखद सूचना मिली है। पिछले साल मैंने अपने पिता अजीत जोगी को खो दिया और इस साल अपने बड़े भाई देवव्रत सिंह (MLA Devvrat Singh) को खो दिया।
इस दौरान उन्होंने साल 2000 की एक घटना का जिक्र करते हुये बताया कि अजीत जोगी जब मंत्रीमंडल के गठन कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने देवव्रत सिंह (MLA Devvrat Singh) से आग्रह किया था कि वे मंत्रीमंडल में शामिल हो, लेकिन देवव्रत सिंह ने साफ मना कर दिया था और उन्होंने अजीत जोगी से संगठन की मजबूती के लिये कार्य सौंपने कहा था।
सरल, समझदार, प्रतिभाशाली देवव्रत सिंह का निधन छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। जोगी ने कहा — ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों को वियोग सहन करने की शक्ति दें।