सीजी क्रांति/खैरागढ़। सोमवार को नगर पालिका के बजट सामान्य सभा में कांग्रेस पार्षद पुरूषोत्तम वर्मा ने कहा- टिकरापारा पुल निर्माण के लिए वहां आम लोग आंदोलन कर रहे हैं। वह क्षेत्र नगर निगम सीमा क्षेत्र में आता है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि टिकरापारा पुल निर्माण के लिए सरकार से मांग करें। इसमें भाजपा पार्षदों को भी सामने आना चाहिए। भाजपा पार्षद बजट सत्र में बजट पर चर्चा न कर एजेंडा से बाहर विषयों पर बात कर रहे हैं।
टिकरापारा पुल जैसे शहर की बड़ी समस्या पर कांग्रेस-भाजपा पार्षद सभी सरकार को पुल निर्माण के लिए मांग पत्र तो सौंप सकते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि टिकरापारा पुल हर साल बजट में शामिल किए जाने की बात कही जाती है, लेकिन इसके बाद वित्तीय, प्रशासकीय, तकनीकी स्वीकृति जैसी विभागीय औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाती।