सीजी क्रांति/खैरागढ़. कांग्रेस नेता नवाज खान के खैरागढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लेकर दिए बयान को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह भड़क गए हैं. नगर के राजपूत भवन में भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा की बैठक में विक्रांत सिंह ने कहा – राजनांदगाव जिले के एक कथित काग्रेसी नेता के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के उपर अभद्रतापूर्वक बात करना सूरज को दिया दिखाने जैसा है.
जैसे निर्वाचित अफगानिस्तान की सरकार को आतंकी तालिबानियों ने जबरदस्ती सरकार से बाहर कर दिया, उसी तरह राजनांदगाव कोऑपरेटिव बैंक के निर्वाचित अध्यक्ष को सत्ता का दुरूपयोग करके पद से हटाकर सीएम के करीबी नेता ने बैंक के अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया, जो लोकतंत्र का अपमान है. जो आज तक एक पंच का भी चुनाव नही जीत पाया है जिसकी कोई स्वयं की उपलब्धि नही है, उसे खैरागढ़ में आकर अमर्यादित बयान देना ओछी राजनीती करने की पहचान है.
खैरागढ़ को जिला बनाने करना पड़ेगा संघर्ष – नवाज खान
पहले स्वयं अपने पार्टी की तरफ झांककर उन्हे देखना चाहिए कि जिस कार्यक्रम में उनके पार्टी के स्थानीय नेता भी उनके साथ मंच साझा करने नही पहुचे वही जुलूस की शक्ल देने पूरी ताकत लगाई गई पर गिने चुने लोग ही उस कार्यक्रम में पहुचे आम लोग माला पहनाने से कतराते रहे उन्हें आत्म चिंतन करना चाहिए.
श्री सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राजनांदगाव को कभी भी अफगानिस्तान नही बनने दिया जाएगा. इनकी सत्ता सिर्फ दो साल ही बची है, उसके बाद राजनादगाव जिले की जनता इन्हे करारा जवाब अवश्य देगी. श्री सिंह ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के उपर यदि कभी भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग होता है, तो भाजपा इसे कभी भी बर्दास्त नही करेगी. उन्हें ये नही भूलना चाहिए कि समय बदलते देर नही लगती है. आज तुम हो कल हम फिर होंगें… श्री सिंह ने कहा- भाजपा सहित राजनादगाव जिला एक संस्कारी जिला है एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 15 वर्षो के कार्यकाल में किसानो के साथ सिर्फ न्याय ही हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथो लेकर कहा कि गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आते ही किसानो के साथ यह कांग्रेस सरकार केवल अन्याय ही कर रही है.
नवाज खान ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर रिश्तेदारों को पद बांटने का लगाया था आरोप
दरअसल मंगलवार को सांस्कृतिक भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवाज़ ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर सीधा निशाना साधा था. नवाज़ ने कहा कि रमन ने खुद को सत्ता के केंद्र में रखा ही, साथ ही अपने बेटे को सांसद बनाया और तो और अपने रिश्तेदारों को सहकारी बैंक और जनपद, जिला पंचायत के पदों पर बिठाया.
बैठक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री अनुराग चौरसिया, दिलीप साहू उपाध्यक्ष लुकेश्वरी जंघेल, विनय सिन्हा, खैरागढ़ शहर मंडल भाजपा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहर मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास, ग्रामीण अध्यक्ष गणेश वर्मा, ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष नूनकरण साहू , शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष सौर्यादित्य सिंह, चन्द्रशेखर यादव, कमलेश कोठले रामाधार रजक, आलोक श्रीवास, कमलेश सिन्हा, देवकुमार सेन, रोहित वर्मा, हरप्रसाद वर्मा, डॉ चंदू वर्मा, रुपेन्द्र रजक, कमलेश सिन्हा, रामकुमार वर्मा ,निकेश सिंह, प्रणेश वैष्णव, वैभव यदु, महेश गिरी, विनय देवांगन, दिनेश गुप्ता, आयष सिंह, केशव चन्देल, रूपेंद्र रजक, राजू गुनी, सीताराम सिन्हा, अवध वर्मा, मक्रध्वज वर्मा, कीर्ति वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.