सीजी क्रांति/खैरागढ़. दुनियाभर में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों की संस्कृति, भाषा और अस्तित्व को बचाने के लिए हर साल 9 अगस्त को मनाया जाने वाला विश्व आदिवासी दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के तहसील इकाई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में खैरागढ़ पहुँचे आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकाली।
इस दौरान डीजे की धुन में पारंपरिक लोकनृत्य करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी संस्कृति, भाषा और अस्तित्व को बचाने का संदेश दिया। रैली का समापन पुराना गार्डन स्थित मंगल भवन में हुआ जहाँ आदिवासी नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया।
इस दौरान अधिसूचित क्षेत्रों में पेसा कानून लागू करने, पंच से लेकर प्रधानमंत्री पद के लिए योग्यता का निर्धारण करने समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आदिवासी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।